भारत में व्यापारियों वर्ग अपने कारोबार की नई ऊंचाई पर पहुंचाना चाहते हैं। इसके लिए बिजनेस लोन का भी उपयोग करते हैं। आज से कुछ साल पहले तक भारत में लोन लेना टेड़ी खीर समझा जाता था। जब से लोन मार्केट में NBFC कंपनियों ने दस्तक दी है तब से कारोबारियों को काफी सहूलियत हो गई है। अब पहले की तुलना में कारोबार लोन लेना बहुत आसान हो गया है। इस ब्लॉग में यह जानेंगे कि NBFC सेक्टर की प्रमुख कंपनी ‘ZipLoan’ से बिजनेस लोन लेने पर क्या – क्या फायदे मिलते हैं।
‘ZipLoan’ क्या है?
‘ZipLoan’ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापार को 1 से 7.5 लाख रुपये तक बिजनेस लोन प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड है।
Table of Contents
‘ZipLoan’ से बिजनेस लोन
कंपनी की स्थापना छोटे एवं मध्यम कारोबारियों की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए हुई है। यह 2015 स्थापित हुई है। इस कंपनी से कारोबार लोन सिर्फ 3 दिनों* में मिलता है। कंपनी की खासियत यह है कि यहां से न्यूनतम काजगी दस्तावेजों पर, घर बैठे कारोबार के लिए लोन मिलता है।
किन – किन कागजी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?
कंपनी के अनुसार 1 से 7.5 लाख रुपये तक के कारोबार लोन के लिए सिर्फ 6 कागजी दस्तावेजों की जरूरत होती है। कागजी दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार से है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- ITR फाइल करने की कॉपी
- बैंक स्टेटमेंट
- घर और कारोबार के रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र
लोन पाने की शर्ते
कंपनी से कारोबार लोन पाने के लिए कुछ मामूली शर्ते हैं। शर्तें इस प्रकार से हैं:
- आपके कारोबार का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए
- पिछले साल में भरा गया ITR 1.5 लाख का होना चाहिए
- घर और बिजनेस में से कोई एक खुद के नाम पर होनी चाहिए या ब्लड रिलेशन से संबंधित किसी व्यक्ति के नाम पर होनी चाहिए
- बिजनेस कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए
अगर कोई व्यापारी इन न्यूनतम शर्तों को पूरा करता है तो उसे कंपनी के तरफ से 1 से 7.5 लाख रूपये का बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में मिल सकता है।
ZipLoan से ही क्यों ले बिजनेस लोन
ZipLoan की कुछ विशेषताएं हैं, जो दुसरे लोन देने वाली कंपनियों से इसे अलग बनाती हैं, जैसे:
घर बैठे लोन की रकम प्राप्त करें
कंपनी से कारोबारी के लिए घर बैठे लोन प्राप्त कर सकता हैं। सभी प्रोसेस ऑनलाइन ही पूरे किये जाते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर जरूरी कागजी दस्तावेजों को उपलोड करने के सभी कुछ ऑनलाइन होने चलते कारोबारी को कही भागदौड़ नही करना होता।
6 महीने के बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री
6 महीने के बाद लोन प्री पेमेंट चार्जेस फ्री हो जाता है। मतलब यह कि आपने अपना लोन 24 महीनों के लिए कराया है लेकिन सातवें या आठवें महीने में ही आपके पास इतना बैलेंस इक्कठा हो जाता है कि वह अपने लोन के अमाउंट को वापस करना चाहते हैं। बाकि कंपनियों में इस चीज के लिए अलग से पेनालिटी चार्ज देना पड़ता है, लेकिन ZipLoan के कारोबारी 6 महीने के बाद कभी भी लोन की रकम वापस कर सकता है।
लोन आसान किस्तों में चुकाएं
कंपनी लोन देने के बाद व्यापारियों को 6 महीने से लेकर 36 महीने के बीच आसान किस्तों में लोन की रकम वापस कर सकते हैं।
लोन मार्केट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (MSME) वर्ग के बिजनेस के लिए बिजनेस लोन देने के मामले ZipLoan सबसे अग्रणी कंपनी है। अगर आपका भी कारोबार 2 साल से पुराना है और आप अपने व्यापार का विस्तार करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो बिना कोई देर किये ZipLoan से लोन के लिए अप्लाई करें।
Related Posts