किसी भी बिजनेस की ग्रोथ के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है। बिजनेस मैन को अपनी पूंजी संबंधी समस्याओं को सुलझाने के लिए बिजनेस लोन की आवश्कता होती है। जिसके लिए बिजनेसमैन बैंकों में बिजनेस लोन के लिए आवेदन करता है।
मगर ये जरूरी नहीं है कि बैंक सभी लोन आवेदनों को मंजूर कर ले। जिसकी वजह से बैंक कई लोन आवेदनों को रिजेक्ट भी कर देते हैं चाहे वो बिज़नेस लोन हो या मुद्रा लोन।
आइए आज आपको बताते हैं कि आपके SME लोन के आवेदन को बैंक क्यों रिजेक्ट कर देते हैं।
Table of Contents
क्यों रिजेक्ट होती है SME लोन की एप्लीकेशंस-
सामान्यतया बिजनेस लोन आवेदन के 72 घंटों में बैंक बता देते हैं कि यह लोन आवेदन स्वीकार किया जाएगा या फिर रिजेक्ट हो जाएगा। आइए जानते हैं उन 5 सबसे महत्वपूर्ण कारणों जिनकी वजह से हो जाता है आपका लोन रिजेक्ट।
1- क्रेडिट स्कोर खराब होना-
क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर किसी भी बिजनेस लोन के रिजेक्ट होने के सबसे महत्वपूर्ण कारणों में से एक होता है।कई बार पुराना लोन पेंडिंग दिखाने पर भी क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। यदि सिबिल में यह पेंडिंग दिखाए तो उसे ठीक करवाएं।
आमतौर पर क्रेडिट स्कोर खराब होने की सूरत में बैंक या तो आपको लोन देने से बचते हैं या आपको लोन देने से सीधे इनकार कर देते हैं।
2- एड्रेस वेरिफिकेशन अधूरा या डिफॉल्टर होना-
कई बार आपके एड्रेस का वेरिफिकेशन भी नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति ने आपके उसी पते पर पहले से लोन या क्रेडिट ले रखा है और उन्होनें उसकी पेमेंट समय पर नहीं की है, तो बैंक उस पते को डिफॉल्टर की लिस्ट में डाल देता है। जिसकी वजह से आपका लोन पास नहीं होता।
3- कम कमाई के साथ अधिक लोन-
अगर आप किसी छोटे व्यपार में हैं या फिर आपका काम स्थायी नहीं है (सीजनल है या कम चलता है), तो निश्चित ही बैंक आपको बिजनेस लोन देने से इंकार कर देंगे। कोशिश करे कि लघु व्यवसाय लोन के लिए आवेदन करें जिससे कि आपको लोन चुकाने में आसानी रहे।
4- खराब रिकॉर्ड-
अगर लोन के मामले में या कानूनी फाइलों में आपका खराब रिकॉर्ड है, तो भी बैंक आपको धोखेबाज मानकर लोन देने से इंकार कर देगा। अगर कोई नामी बैंक आपको लोन देने से इंकार करता है, तो आप छोटे वित्तीय संस्थानों या बिजनेस लोन देने वाली कंपनियों के पास जाकर लोन लेने की कोशिश कर सकते हैं।
5- गिरवी रखने के लायक कोई सामान ना होना-
कई बार आप सम्पत्ति को गिरवी रखकर लोन लेने की सोचते हैं, परन्तु लोन की राशि संपत्ति की राशि से अधिक होने पर बैंक लोन देने से इंकार कर देते हैं। ऐसे में या तो आप लोन की राशि कम करिये या फिर अपनी तरफ से बकाया नकद राशि भर दीजिये, नहीं तो लेन रिजेक्ट हो जाएगा।
Ziploan है समाधान-
अपने बिजनेस लोन को रिजेक्ट होने से बचाने के लिए आप Ziploan से SME लोन प्राप्त कर सकते हैं। Ziploan से आप बेहद आकर्षक ब्याज दरों पर बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। Ziploan से प्राप्त बिजनेस लोन को आप 12 से 24 महीने की आसान किस्तों में चुका सकते हैं।
Related Posts