कहते हैं न कि कारोबार और इंसान की हालत हर समय एक सी नहीं रहती। कारोबार में घाटा- मुनाफा और इंसान का ठीक रहना- बीमार रहना इत्यादि चलता रहता है। लेकिन, ऐसा तो नहीं हो सकता है कि कारोबारी बिजनेस करना छोड़ दें या इंसान जिन्दगी जीना छोड़ दे। कारोबार में पैसों अधिक जरूरत पड़ने पर बिजनेस के लिए लोन सहारा बनता है। इंसान जब बीमार होता है तो वह दवा से ठीक होता है। ऐसे में उदाहरण तत्काल पैसे की जरूरत के लिए परफेक्ट होता है।
कारोबार में कभी- कभी ऐसी अचानक सी कोई जरूरत पड़ जाती है या वित्तीय संकट आ जाता है। वित्तीय संकट के समय कारोबारी को यह समझ नहीं आता कि अब आगे क्या करें? ऐसे में कभी- कभी इंसान जिन्दगी से हार मान लेता है और कुछ और रास्ता अख्तियार कर लेता है। लेकिन क्या आप जानते है कि कारोबार में अगर तुरंत पैसों की जरुरत पड़ती है तो क्या करना चाहिए? हम आपको बताते हैं- किसी भी तात्कालिक वित्तीय जरूरत की स्थिति में बिजनेस लोन का सहारा लेना चाहिए।
वर्तमान समय में अपने देश में बिजनेस के लिए लोन बहुत आसान तरीके से मिल जाता है। बिजनेस लोन कई तरीके के भी दिए जाते हैं। आइए समझते हैं कि बिजनेस के लिए कितने प्रकार का लोन उपलब्ध और बिजनेस के लिए लोन पाने का प्रोसेस क्या है।
Table of Contents
बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन – बिजनेस लोन
आज से करीब 20 या 25 साल पहले अगर कोई इंसान किसी जरूरत के लिए लोन लेना भी चाहता था तो उसे कई तरह की दिक्कतों का समाना करना पड़ता था। ऐसे में लोन लेना ही एक बड़ी चुनौती थी लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अब मार्केट में लोन कई प्रकार के उपलब्ध हैं।
लोन कितने प्रकार है?
- पर्सनल लोन
- गोल्ड लोन
- प्रॉपर्टी लोन
- होम लोन
- एजुकेशन लोन
- वाहन लोन
- कॉर्पोरेट लोन
- शेयर लोन
- प्रोजेक्ट लोन
- बिजनेस लोन
- फिक्स्ड डिपाजिट लोन
मार्केट में उपलब्ध Business loan के प्रकार
- वर्किंग कैपिटल
- इक्विपमेंट
- मशीनरी लोन
तत्काल जरूरत में बिजनेस लोन होता है मददगार
कारोबार में अकसर ऐसा होता है की कुछ जरूरतें तत्काल पड़ जाती है। तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल पैसों की जरूरत होती है। ऐसी जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यापारियों को लोन का सहारा लेना चाहिए। लोन से तात्कालिक जरूरतें पूरी करने में मिलती है। लोन मिलने में लगने वाले समय की बात करें तो कुछ एनबीएफसी कंपनी सिर्फ 3 दिन में लोन की रकम दे देती हैं। सरकारी बैंकों की बात करें तो इसमें अधिक समय लग सकता है।
बिजनेस लोन पाने के लिए फ़ॉलो करिए ये 3 आसान स्टेप्स
बिजनेस के लिए लोन में कागजातों जरूरत
कारोबार के लिए मिलने वाले लोन में मुख्य रूप निम्न कागजातों की जरूरत पड़ती है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक स्टेटमेंट (कितने महीने या साल की चाहिए यह लोन देने वाली कंपनी के ऊपर निर्भर करेगा)
- सिबिल स्कोर कार्ड
- कारोबार की जगह या खुद की घर की जगह में से कोई एक खुद के नाम होने का पेपर
यह सभी कागजात मूल है जिन्हें लगभग हर बिजनेस के लिए लोन देने वाली कंपनी मांगती ही मांगती हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी कंपनियों की जरूरतों के ऊपर निर्भर करेगा की वह किन- किन दस्तावेजों की मांग करती हैं।
तत्काल जरूरत में इन जगहों से नहीं लेना चाहिए पैसा
बिजनेस में कितना भी अर्जेंट पैसे की जरूरत हो तो भी कुछ जगहों से पैसा लेने से बचना चाहिए। इन जगहों में शामिल है- साहूकार के यहां से और सूद पर पैसा क्योंकि इन जगहों से पैसा लेने का मतलब है अपने को जानबूझकर कर फंसा लेना। तो यहां से बेहतर होगा ZipLoan से सिर्फ 3 दिन में Business loan ले लेना।
ZipLoan से मिलता है सिर्फ 3 दिन में बिजनेस लोन
फिनटेक सेक्टर की प्रमुख एनबीएफसी कंपनी ‘ZipLoan’ द्वारा छोटे एवं मध्यम कारोबारियों की दिक्कतों क समझते हुए सिर्फ 3 दिनों में बिजनेस के लिए लोन प्रदान किया जाता है। आइए जानते हैं ZipLoan से लोन लेने का प्रमुख लाभ क्या है और यहां से क्यों लोन लेना चाहिए?
ZipLoan से बिजनेस लोन पाने की शर्ते बहुत कम हैं
- बिजनेस कम से कम 2 साल पुराना हो।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर कम से कम 5 लाख से अधिक का होना चाहिए।
- पिछले साल भरी गई ITR डेढ़ लाख रुपये की हो या इससे अधिक की होनी चाहिए।
- घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर होना चाहिए।
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के कई फायदे है
- बिजनेस लोन की रकम अप्लाई करने के सिर्फ 3 दिन के भीतर मिल जाती है। (यह सुविधा जरुरी कागजी दस्तावेजों को उपलब्ध रहने पर मिलती है)
- लोन घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
- Business loan की रकम 6 महीने बाद प्री पेमेंट फ्री है।
- लोन की रकम 12 से लेकर 24 महीने के बीच वापस कर सकते है।
आपको यह लेख पसंद आया? इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। बिजनेस से जुड़ी कोई भी नई अपडेट या जानकारी पाने के लिए हमसे फेसबुक, ट्विटर और लिंक्डन पर भी जुड़े।
Related Posts