एमएसएमई कारोबारियों को अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए मशीनरी या उपकरणों की जरूरत होती हैं। एमएसएमई उद्योग – मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग में मशीनरी लोन की आवश्यकता होती है। वित्तीय संस्थानों और विभिन्न एनबीएफसी जैसे ZipLoan द्वारा आकर्षक ब्याज दरों पर मशीनरी लोन प्रदान किया जाता है। हालांकि लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि मशीनरी लोन की आवश्यकता है या नहीं। इसके बाद लोन देने वाली संस्थाओं द्वारा मशीनरी लोन का वितरण किया जाता है।
Table of Contents
मशीनरी लोन की उपयोगिता समझिए
हम आपको भाइयों रमेश और दिनेश की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक साथ अपना कारोबार शुरु किया। दोनों भाइयों ने एक ही कारोबार शुरु किया। रमेश और दिनेश का कारोबार मैनुफैक्चरिंग का था। प्रोडक्ट बनाने का। कुछ साल बाद एक भाई रमेश ने अपने कारोबार में जरूरत अनुसार मशीनरी खरीद लिया और अपना बिजनेस बहुत बड़ा लिया। बिजनेस बढ़ा तो मुनाफा भी बढ़ा। यानी रमेश अपने कारोबार के बदौलत ठीकठाक धन इक्कठा कर लिया।
वहीं दूसरा भाई दिनेश अभी जहां से अपना कारोबार शुरु किया था वह वहीं के वहीं था। मतलब वह अपना कारोबार बढ़ा नहीं पाया। मशीनरी नहीं खरीद पाया जिसके वजह से अपनी आमदनी बढ़ा नहीं पाया। अब हम उस फैक्टर को फैक्टर को ढूँढेंगे जिससे एक भाई अपना कारोबार बढ़ा लिया था लेकिन दूसरा भाई अभी भी अपने शुरुवाती दिनों की तरह ही था। एक भाई के बिजनेस बढ़ने के पीछे का फैक्टर था – मशीनरी लोन।
इसे भी जानिए- उद्यमी लोन कैसे मिलता है? जानिए
जिस भाई का बिजनेस बढ़ा उसमे जरूरत पर मशीनरी लोन लिया और अपने कारोबार की जरूरत को पूरा किया। इसके वजह से उसका बिजनेस ग्रोथ कर गया। कभी मशीनरी के चक्कर में कोई रुकावट नहीं आई। दूसरा भाई मशीनरी लोन लेने से पीछे हटता था। डरता था तो उसका कारोबार बढ़ नहीं पाया और वह जहां से शुरु किया था 4 साल बाद भी वहीं था।
इस छोटी सी कहानी सी यह निष्कर्ष निकलता है कि एक ही कारोबार होते हुए, एक ही प्रोडक्ट का उपयोग करते हुए भी एक भाई का कारोबार ग्रोथ कर गया जबकि दूसरे का कारोबार बढ़ नहीं पाया। अगर कारण पर चर्चा करें तो यह निकलकर आएगा कि वित्त की सही समझ न होना, सही समय पर मशीनरी खरीदने का निर्णय लेना न लेना और रिस्क उठाने की क्षमता का न होने से दिनेश का कारोबार पिछड़ गया।
इसे भी जानिए- सर्विस एंटरप्राइज़ के लिए बिज़नेस लोन
सही टाइम से कारोबार में मशीनरी न आने से दिनेश के कारोबार में प्रोडक्ट का प्रोडक्शन रुक गया और मुनाफा नहीं हुआ। कुछ लोगों का यह भी कहना हो सकता है कि मशीनरी खरीदने के लिए दिनेश के पास पर्याप्त पैसे नहीं रहे होंगे। यह सही भी हो सकता है लेकिन दिनेश मशीनरी लोन का उपयोग कर मशीनरी खरीद कर अपने कारोबार में बेहतर मुनाफा कमा सकता था।
आज के समय में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए मशीनरी लोन बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। मशीनरी लोन के जरिए कारोबारी मशीनरी और अन्य जरूरी उपकरण खरीद सकते हैं और अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं मशीनरी लोन कैसे मिलता है और किन कागजी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
मशीनरी लोन क्या होता है?
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (मैनुफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर) के लिए अगर सबसे अधिक महत्वपूर्ण कुछ होता है तो वह है – मशीनरी और उपकरण। बिना मशीन और उपकरण के उद्योग का कारोबार में कुछ भी प्रोडक्शन करना मुश्किल होता है।
वर्तमान समय अत्यधिक प्रतिस्पर्धा का दौर है। हर रोज नई टेक्नोलॉजी आ रही है और तकनीक उन्नत हो रही है। ऐसे में सिर्फ पुरानी मशीन के भरोसे रहना कारोबार के लिए बेहद खतरनाक होता है। आपका प्रतियोगी उन्नत मशीनों का इस्तेमाल करके अधिक प्रोडक्शन कर सकता है और आपका कारोबार पीछे जा सकता है।
इसे भी जानिए- बिज़नेस लोन कैसे काम करता है?
नई मशीनों से गति बढ़ती है। जब गति बढ़ती है तो प्रोडक्शन अपने – अपने बढ़ जाता है। जब प्रोडक्शन बढ़ता है तो मुनाफा भी बढ़ता है यानी यह एक सर्किल होता है। ऐसे में अगर किसी कारोबारी का यह कहना हो कि उसके पास इतना पैसा नहीं है कि वह नई मशीनरी खरीद सके या पुरानी मशीन में नया पार्ट्स लगवा सके।
तो यहां पर काम आता है मशीनरी लोन। एनबीएफसी कंपनियों और कुछ सरकारी बैंकों द्वारा मशीनरी खरीदने के लिए और पुरानी मशीन में नए पार्ट्स लगवाने के लिए लोन दिया जाता है। इस तरह कारोबारी के पास पूरा पैसा न होते हुए भी नई मशीन आ जाती है या पुरानी मशीन में नए पार्ट्स लग जाते है तो मुनाफा बढ़ जाता है। मुनाफा से बाद में कारोबारी बिजनेस लोन की रकम को चुका देते हैं।
बिजनेस बढ़ाने में मशीनरी लोन कैसे मदद करता है?
बिजनेस का विस्तार हमेशा किसी भी कारोबारी के लिए एक सपना होता है। वे अपने बिजनेस को बढ़ता और समृद्ध होते देखना चाहते हैं। भारी उद्योगों के लिए, इसका मतलब होगा, नए उपकरण खरीदना, पौधे बनाना, आधारभूत संरचना का निर्माण करना जहाँ आदमी और मशीन मिलकर जादू पैदा कर सकें। इस सब के लिए बड़ी राशि की आवश्यकता होगी। एक मशीनरी लोन, इस मामले में, आदर्श बिजनेस लोन है, जो उसे या उसके द्वारा उक्त लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। मशीनरी लोन से कारोबारी को कई प्रकार से फायदा हो सकता है। आइए कुछ प्रमुख फायदों पर नजर डालते हैं:
प्रोडक्शन में वृद्धि होना
मशीन नई टेक्नोलॉजी से लैस होगी तो उसमे प्रोडक्शन क्षमता अधिक होती है। जब मशीन अधिक तेज गति से काम करती है तो कम समय में प्रोडक्शन भी अधिक होता है। इसका सीधा फायदा कारोबारी को मिलता है। कम समय में अधिक उत्पादन होने से अधिक मुनाफा होता है जिसका सीधे तौर पर कारोबारी को लाभ मिलता है।
गुणवत्ता बेहतर होना या गुणवत्ता में सुधार होना
कारोबार में अगर जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है तो वह है- ग्राहक। ग्राहक को जहां बेहतर गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट मिलता है तो वह उसका स्थाई ग्राहक बन जाता है। ग्राहक को जब चीजों की जरूरत पड़ती है वह उसी दुकान पर जनता है।
बेहतर टेक्नोलॉजी वाली मशीनरी से बेहतर प्रोडक्ट बनने की गारंटी होती है। पहले से बन रहे प्रोडक्ट की क्वॉलिटी में सुधार होता है। इससे जो ग्राहक एक बार प्रोडक्ट खरीदेगा वह हमेशा ही खरीदना चाहेगा।
कारोबार में मुनाफा बढ़ना
जब ग्राहक को बेहतर क्वॉलिटी के प्रोडक्ट मिलेंगे तो जाहिर सी बात है कि वह उसी प्रोडक्ट को बार – बार खरीदेगा। इससे ग्राहक को बेहतर प्रोडक्ट मिलेगा और कारोबारी को बेहतर मुनाफा।
इस तरह देखा जाए तो एक मशीनरी लोन से इतने सारे फायदे हैं। इन फायदों का लाभ सभी कारोबारियों को उठाना चाहिए। अब अगर आपका सवाल है कि मशीनरी लोन कहां से मिलेगा तो इसका उत्तर है मशीन के लिए लोन ZipLoan से मिलेगा।
मशीनरी लोन के लिए इन कागजातों को तैयार रखें
निम्नलिखित कागजातों को तैयार रखना होता है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- 1 से 3 साल तक के दौरान फाइल किये गये आईटीआर की कॉपी
- बिजनेस का पंजीकरण पत्र
- बिजनेस या घर के मालिकाना हक का प्रूफ
- जीएसटी
- एमएसएमई पंजीकरण पत्र
यह केवल दस्तावेजों की एक सांकेतिक सूची है जिसकी आवश्यकता होगी। पूरी सूची के लिए, आपको फाइनेंशियल संस्थान से पूछताछ करनी चाहिए।
ZipLoan से मिलता है 3 दिन* में मशीनरी लोन
‘ZipLoan’ फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। ‘कंपनी द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम कारोबारियों को मशीनरी लोन दिया जाता है। कारोबार बढ़ाने के लिए बेहद कम शर्तों पर 1 से 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में प्रदान किया जाता है।
ZipLoan से मिलने वाले बिजनेस लोन का फायदा जानने के लिए क्लिक करें- ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के फायदे
Related Posts