जब की स्टूडेंट्स घर से बाहर किसी दूसरे शहर में पढ़ने जाता है, तो उसे घर से अपने खर्च के लिए बेहद सीमित या यूं कहें कि खर्च के बराबर ही पैस मिलते हैं। यह स्वाभाविक सी बात है कि जब कोई स्टूडेंट्स बाहर जायेगा तो उसका खर्च बढ़ जायेगा। लेकिन यह बी सही बात है कि घर से उसे उतने ही पैसे मिलेंगे, जितने पैसों की उस स्टूडेंट को आवश्यकता होगी। ऐसे में जब स्टूडेंट को कोई अपने मन की चीज करना या खरीदना हो तो वह क्या करेगा? जवाब है कि वह नहीं खरीद पायेगा।
इसे भी जानिए: सफल बिजनेसमैन कैसे बने? जानिए 5 टिप्स
लेकिन वह चाहे तो किसी ऑफिस या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कुछ दिन या हर रोज कुछ घंटे काम करके इतना पैसा कमा सकता है कि वह अपनी मनपसंद चीजें खरीद सकता है और इस खर्च का बोझ उसके परिवार पर पड़ेगा भी नहीं। यह पार्ट टाइम बिजनेस का मूल मकसद है। लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते अब लोग पार्ट टाइम बिजनेस (Part Time Business in Hindi) को स्थाई बनाने लगे हैं। क्योंकि सभी की जरूरतें बढ़ गई हैं लेकिन आमदनी उसे हिसाब से नहीं बढ़ी है, जिस हिसाब से जरूरतें बढ़ी हैं।
आइये इस आर्टिकल में पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया (Part Time Business Ideas in Hindi) के बारें में समझते हैं।
Table of Contents
पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया क्या है? (Part Time Business Ideas in Hindi)
वर्तमान में जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है, उसको देखते हुए हर किसी को अपनी आमदनी कम लगती है। हर आदमी सोच रहा है कि कैसे भी करके कुछ एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स बनाया जाये। जो नौकरी करते हैं उनके मन मन में विचार आता है कि उन्हें जो छुट्टी मिलती है, उस छुट्टी का सदुपयोग एक्स्ट्रा इनकम जेनरेट करने में किये जाये।
इसे भी जानिए: होर्डिंग बिजनेस कैसे शुरू करें और कितन होगा मुनाफा? जानिए
जो बिजनेस करते हैं, वह लोग बिजनेस में कुछ एक्स्ट्रा प्रोडक्ट या ब्रांड रखने का विचार करते हैं। मतलब हर व्यक्ति चाहते हैं कि वह अपने निजी समय का उपयोग कुछ अधिक कमाने के लिए करें। इसे ही पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया कहते हैं। मतलब एक काम करते हुए, समय निकाल कर कोई दूसरा काम कर लेना ही पार्ट टाइम बिजनेस कहलाता है।
कौन कर सकता है पार्ट टाइम बिजनेस?
बिजनेस चाहे फुल टाइम हो या पार्ट टाइम हो, इसके करने के लिए किसी को न कोई बाध्यता होती है और न ही कोई मन्हाई होती है। मतलब साफ है कि पार्ट टाइम बिजनेस सभी लोग करने के लिए स्वतंत्र होते हैं। लेकिन पार्ट टाइम बिजनेस करने के लिए सबसे बड़ी जरूरत होती है समय की। जिसके पास अतिरिक्त समय होगा वही पार्ट टाइम बिजनेस कर सकता है।
इसे भी जानिए: बिजनेस बढ़ाने के लिए कहाँ से मिलेगा पैसा? जानिए 5 तरीके
वैसे देखा जाये तो पार्ट टाइम बिजनेस का कांसेप्ट स्टूडेंट्स के लिए शुरु हुआ था। स्टूडेंट्स अपनी फीस भरने के लिए या अपने खर्च के लिए पार्ट टाइम बिजनेस या काम किया करते थे। लेकिन बढ़ती महंगाई ने सभी लोगों को अतिरिक्त आमदनी जेनरेट करने के बारें में सोचने के लिए विवश कर दिया है। इस लिए पार्ट टाइम बिजनेस (Part Time Business in Hindi) अब सभी के लिए खुला है। जो चाहे वह पार्ट टाइम बिजनेस कर सकता है। मतलब सभी लोग पार्ट टाइम बिजनेस करने के लिए पात्र होते हैं।
कौन – कौन बिजनेस पार्ट टाइम में किया जा सकता है?
वैसे देखा जाये तो लगभग सभी बिजनेस को पार्ट टाइम में किया जा सकता है। बस इसके लिए डेडिकेशन होना अनिवार्य होता है। क्योंकि पार्ट टाइम बिजनेस करने के लिए अपने निजी समय में से टाइम निकालना होता है। आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारें में बताते हैं, जिन्हें पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर किया जा सकता है।
- ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन और मेमोरी कार्ड डाउनलोडिंग का बिजनेस
- किराना की दूकान खोलना
- सजावट का काम करना
- वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना
- कंपनियों के कर्मचारियों के लिए चाय – नाश्ता उपलब्ध कराने का बिजनेस
- एलआईसी का बीमा करने का बिजनेस
- सहज जनसेवा केन्द्र (सीएससी सेंटर खोलने का बिजनेस)
- ओला/ऊबर में गाड़ी चलवाने का बिजनेस
- फल या सब्जी बेचने का बिजनेस
- फल और सब्जी का जूस पैक करके बेचने का बिजनेस
- डिजिटल मार्केटिंग करने का बिजनेस
- नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस
- टिफिन सर्विस शुरु करने का बिजनेस
- पेपर फोटोकॉपी और प्रिंट करने का बिजनेस
- कारीगर रखकर कपड़ा सिलाई सेंटर शुरु करने का बिजनेस
- दूध, दही और घी बेचने का बिजनेस
- ट्रेवेल एजेंसी का काम
- चाय – नाश्ते की दुकान
- कोचिंग पढ़ाना
- ग्रोसरी की दुकान खोलना
- फल – फ्रूट की दुकान
- कपड़े सिलने की दुकान शुरु करके कारीगर से काम कराना
- बेकरी का बिजनेस शुरु करना
- आइसक्रीम बनाने का बिजनेस
- वेबसाइट बनाकर ब्लागिंग करना
- फोटोग्राफी की दुकान शुरु करना, हालांकि इस बिजनेस में आपको खुद फोटोग्राफी आना चाहिए या किसी को नौकरी पर रखकर बिजनेस चलाया जा सकता है।
- टिफिन का बिजनेस स्टार्ट करना
- इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस शुरु करना
- किसी कंपनी के बगल में या सामने चाय की दुकान खोलना
- कंपनियों के लिए सोशल मीडिया मैनेज करना
- फर्नीचर का बिजनेस शुरु करना
- कांच का बिजनेस करना
- विभन्न प्रकार के तेल का बिजनेस करना
- सड़क की ठेकेदारी
- मकान की ठेकेदारी
- ट्रेवेल एजेंसी चलाइए
- होटल या ढाबा शुरु कीजिये
- कोचिंग खोलकर टीचर रखिये और बच्चों को पढ़वाईये
- इलेक्ट्रानिक्स की दुकान शुरु कीजिये
- मार्केटिंग काम कीजिये
- वाटर प्यूरीफायर का शुरु कीजिये
- ट्रेडिंग कीजिये
- अगर पास में पैसा है, तो शेयर मार्केट में पैसा लगाइए
- अगर बड़े शहर में हैं, तो किसी का मकान किराया पर लेकर उसे आप किराया पर दीजिये या उसे होस्टल बना दीजिये
- आज की डेट में टिफिन सर्विस का बिजनेस भी बहुत मुनाफा वाला बिजनेस सबित हो रहा है। इसे भी आजमा सकते हैं।
- चाय नाश्ते की दुकान
- टैक्सी चलाना
- ऑटो चलाना
- शादियों में सजावट का काम शुरु करना
- फुल – माला का बिजनेस करना
- बच्चों के लिए ट्यूशन क्लासेज शुरु करना
- ऑनलाइन फॉर्म भरने का बिजनेस
- गुमटी लगाना
- पानी का स्टाल लगाना
- आटा – चक्की की हालर लगाना
- पोहा बनाने का बिजनेस करना
- मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
- पेपर का दोना बनाने का बिजनेस शुरु करना
- अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री शुरु करना
- दाल दलने की फक्ट्री लगाना
महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस (Part Time Business for Ladies in Hindi)
महिलाओं के लिए घर बैठे पार्ट टाइम बिज़नस आईडिया हम देखते है की अधिकतर महिलाएं घर और परिवार का ध्यान रखते – रखते अपने करियर को भूल जाती है. महिलाओं के लिए 10 घर बैठे पार्ट टाइम बिज़नस आईडिया कुछ महिलाये तो शादी के बाद जॉब तक छोड़ देती है. वो चाहती तो है काम करना लेकिन पारिवारिक दायित्वों को निभाते-निभाते वह अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाती है. परंतु आज समय बदल गया है आज के समय में ऐसे बहुत से काम है जिनके लिए महिलाओं को बाहर जाकर काम करने की जरूरत नहीं है वे घर बैठे काम कर सकती है और काम के साथ-साथ कुछ कमाई भी कर सकती है
- मेकअप और ब्यूटिशियन
- फ्रीलांसिंग राइटिंग बिज़नस आईडिया
- ट्यूशन का बिज़नस आईडिया
- हॉबी क्लासेस बिज़नस आईडिया
- ऑनलाइन सर्वे
- महिलाओं के लिए जिम
- चाइल्ड केयर सेंटर
- ऑनलाइन ब्लॉगिंग और खुद की वेबसाइट बनाना
- ऑनलाइन ट्रांसलेटर
- कुकिंग का बिज़नस
यदि आपको पाक शास्त्र का अच्छा ज्ञान है या कुकिंग में आपका इंटरेस्ट है और आप बेहतर खाना बनाना जानते है तो आप घर बैठे अपना कुकिंग का बिज़नस भी स्टार्ट कर सकते है
इसे भी जानिए: बिजनेस का विस्तार करने के लिए क्या करना चाहिए? जानिए 5 उपाय
इसे भी आपको जानना चाहिए: बिजनेस आइडिया को सफल बिजनेस में कैसे बदलें? जानिए
पार्ट टाइम बिज़नेस फॉर स्टूडेंट्स (Part Time Business for Students in Hindi)
कॉलेज का माहौल स्कूल से काफी अलग होता है इसीलिए स्टूडेंट्स के खर्चे भी बढ़ जाते हैं, पॉकेट मनी कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए काफी नहीं होती है इसीलिए हम यहां आपके लिए कुछ स्मार्ट पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया के टिप्स लेकर आए हैं। इसे अपना कर आप अपनी जरूरतों को पूरा भी कर सकते हैं और स्मॉल बिजनेस इंडस्ट्री के दांवपेंच भी समझ सकते हैं।
- क्रिएटिव आर्ट्स
- यूट्यूब से करें कमाई
- गिटार क्लासेज (म्यूजिक)
- योगा-जिम क्लासेस
- ट्यूशन
- आईटी सपोर्ट
- सोशल मीडिया असिस्टेंट
- कंप्यूटर क्लासेज
- इवेंट प्रमोटर
सवाल और जबाब
सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन वाला व्यवसाय कैटरिंग का व्यवसाय है
मोबाइल रिचार्ज शॉप
फ़ोटो कॉपी शॉप
ट्यूशन
ब्यूटी पार्लर शॉप
किराना की दूकान खोलना
अचार बनाने का कारोबार घर में शुरू कर सकते हैं. बिजनेस का शुरुआती इन्वेस्टमेंट 10 हजार रुपए हो सकता है
घरेलू आटा चक्की, वाणिज्यिक आटा चक्की
बागबानी का व्यवसाय
आचार एवं पापड़ का व्यवसाय
मछली पालन का व्यापार
जानवरों के खाने का उत्पाद
ब्रेड बनाने का व्यवसाय
कपड़ों में कढ़ाई का व्यवसाय
रजाई एवं कंबल बनाने का व्यवसाय
डेयरी फार्मिंग गांव में रहने वाले लोगों के लिए एक ऐसा बिजनेस है, जो काफी ग्रामीण कर भी रहे हैं. लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर शुरू करना चाहते हैं, तो आपको सरकार व गैर-सरकारी संस्थाओं से 10 लाख रुपए तक की सहायता मिल सकती है. एक अनुमान के मुताबिक डेयरी उद्योग से आप 2 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं
You May Also Like:
मुद्रा लोन | पैन कार्ड | आधार कार्ड |
क्रेडिट स्कोर | पीएमईजीपी योजना | पीएम स्वनिधि योजना |
जिला उद्योग केंद्र लोन | आधार कार्ड लोन | बिजनेस रजिस्ट्रेशन |
एमएसएमई फुल फॉर्म | CLCSS स्कीम | सब्सिडी क्या है |
UPI Full Form | CIN Number | SAC Code List |
Manufacturing Business Ideas | Appraise Working Capital Loan | CGTMSE |
MSME Registration | Udyog Aadhar | MSME Full Form |
Cancelled Cheque | GST Registration | Grocery Loan |
Related Posts