बिजनेस लोन कैसे चुकाए? karz mukti ke upay क्या हैं? यह अपने आप बड़ा सवाल। यह जग जाहिर है की कारोबार बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन की जरूरत पड़ती है। कारोबारी बिजनेस की जरूरत की हिसाब से बिजनेस लोन लेते है। लोन लेने से साथ ही बिजनेस लोन कैसे चुकाए की रणनीति बनाना फायदे का सौदा होता है। लोन व्यापारी की साख से जुड़ा होता है। अगर किसी कारण लोन की रकम समय से नहीं चुकाई गई तो फिर दोबारा लोन मिलना मुश्किल हो सकता है।
इसका एक उपाय यह हो सकता है कि लाइन ऑफ क्रेडिट का उपयोग करके लोन के बोझ से बचा जा सकता है। लाइन ऑफ क्रेडिट की सबसे अच्छी बात यह है कि इमसे सिर्फ उपयोग हुई धनराशि पर ही ब्याज देना होता है।
Table of Contents
बिजनेस लोन की अहमियत
स्वाभाविक तौर पर कारोबार में बिजनेस लोन की अहमियत है। लोन की रकम बिजनेस के विस्तार करने में उपयोग होती है। कारोबारी को अधिक प्रोडक्ट बेचने में आसानी होती है। इस बात का भी ध्यान देना जरूरी होता है कि जैसे कारोबारी अपनी दुकान पर ‘आज नकद कल उधार’ का साइन बोर्ड लगाते हैं ठीक वैसे ही लोन की रकम वापसी करने में भी कमिटमेंट होना चाहिए।
बिजनेस लोन न चुकाने वालों के चलते बढ़ी मुसीबत-karz mukti ke upay
पिछले दिनों अपने देश में लोन डिफाल्टर की संख्या में काफी इजाफा हुआ। कई उद्योगपति सरकारी बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर किसी और देश भाग गए। ऐसे में बैंक और लोन प्रदान करने वाली कंपनियां लोन देने से कई बार सोचने लगी हैं। इससे परेशानी छोटे एवं मध्यम क्षेत्र के कारोबारियों (MSME) को है जिनका कारोबार बिना बिजनेस लोन की सहायता से नहीं चल सकता।
बिजनेस लोन एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले आपको पता होनी चाहिए ये जानकारियां
कारोबार का विस्तार करने के लिए या कोई नई मशीनरी खरीदने के लिए बिजनेस लोन की रकम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र (MSME) के कारोबारियों के लिए संजीवनी की तरह कार्य करता है। लेकिन, लोन की रकम तय समय पर वापस नहीं करने पर उन्हें डिफाल्टर घोषित कर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है। ऐसे में आगे के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं। इस ब्लॉग में आइए बिजनेस लोन कैसे चुकाए के बारे में समझते हैं।
आसानी से बिजनेस लोन कैसे चुकाए-karz mukti ke upay
लोन चुकाने के के तरीके निम्न हैं
बेहतर मैनेजमेंट है बेहतर बेहतरीन तरीका
कारोबार में बेहतर मैनेजमेंट होना सफलता की पहली कड़ी होती है। बेहतर मैनेजमेंट वह कड़ी है जिससे कम संसाधन में भी बेहतरीन प्रोडक्टविटी बनाई जा सकती है। बिजनेस लोन कैसे चुकाए में मैनेजमेंट की भूमिका उस गृहिणी की तरह होती है जो कम भोजन होने पर भी घर के किसी सदस्य को भूखा नही सोने देती है।
EMI के लिए पैसा सुरक्षित करें – karz mukti ke upay
मैनेजमेंट बिजनेस लोन की EMI के बराबर रकम हर महीने सुरक्षित कर सकता है। सुरक्षित रकम को सिर्फ लोन की EMI भरने के उपयोग में लाया जा सकता है। इस प्रक्रिया से यह होगा किसी महीने में लोन की EMI के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा या भागदौड़ नहीं करना होगा। समय पर EMI जाती रहेगी और बिजनेस को कोई नुकसान भी नहीं होगा। यह बिजनेस लोन कैसे चुकाए का महत्वपूर्ण सुझाव है।
घर बैठे कैसे प्राप्त करें बिजनेस लोन?
प्राफिट का एक का एक हिस्सा सुरक्षित रखना चाहिए
कारोबारी बिजनेस लोन लेने के बाद रकम को बिजनेस म इन्वेस्ट कर देते है। बिजनेस लोन का शगल भी यही है। कुछ समय बाद जब कारोबार में मुनाफा होना शुरू हो जाता है तो व्यापारियों को चाहिए कि वह मुनाफा का एक हिस्सा निकाल कर अलग से रख दें। इससे लोन की EMI समय से चुकाने में मदद मिलती है और व्यापार पर कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।
गैर- जरूरी जरूरतों को कम करें -karz mukti ke upay
कारोबार में ऐसा नहीं होता की कोई जरूरत गैर- जरूरी हो यानी बिना जरूरत का कोई कार्य। फिर भी कुछ ऐसे खर्चे होते हैं जिनको कम करके या न करके भी पैसे बचाया जा सकता है। यह तरकीब बेहद कारगर होती है। यहां पिद्दी बैंक का उदाहरण दिया जा सकता है। जिस तरह से एक पिद्दी बैंक समय- समय पर कुछ रुपये डालने से एक समय बाद वह अच्छी खासी रकम बन जाती है। ठीक उसी तरह छोटी जरूरतों को कम करके पैसे बचाया जा सकता है।
समय पर बिजनेस लोन न चुकाने के होते है कई नुकसान-karz mukti ke upay
अगर समय पर बिजनेस लोन की रकम न चुकाई जाए तो कई नुकसान एक साथ होने का खतरा रहता है:
- लोन कंपनियों द्वारा ब्लैक लिस्टेड होने का खतरा: समय पर लोन की EMI न जमा होने पर लोन देने वाली कंपनी या बैंक द्वारा ब्लैक लिस्ट कर दिए का खतरा रहता है। यह खतरा इसलिए भी गंभीर होता है क्योंकि ब्लैक लिस्ट में आने के बाद कोई कंपनी या बैंक दोबारा लोन नहीं देते।
- सिबिल स्कोर खराब होने का खतरा: तय समय पर अगर लोन की EMI न जमा हुई तो सम्बन्धित व्यक्ति या कंपनी का सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। इससे वह कंपनी दोबारा कभी लोन नहीं प्रदान करेगी। दूसरी जगह पर भी लोन के लिए अप्लाई करने पर खराब सिबिल स्कोर देखते ही लोन देने से मना कर दिया जाता है।
- नीलामी होने का खतरा: जब लोन लेने वाले व्यक्ति या संस्था लोन की रकम वापस चुकाने में अक्षम हो जाती है तो लोन प्रदान करने वाली कंपनी या बैंक संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नीलामी या संपति कुर्क करने की नोटिस भेज देती है। नीलामी या कुर्क करने का आदेश कोर्ट के द्वारा दिया जाता है। इसे कोई रोक भी नहीं सकता। इसमें लोन की रकम वसूल करने के लिए कंपनी संबंधित व्यक्ति के घर या ऐसी कोई संपति ई नीलामी करता है जिससे दिए गए लोन की रकम वापस वसूल की जा सके।
ZipLoan से मिलता बेहद आसान EMI पर बिजनेस लोन
फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख NBFC कंपनी ‘ZipLoan’ द्वारा कारोबार के लिए लोन बेहद कम शर्तों पर 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन और 3 लाख रुपये तक का लाइन ऑफ क्रेडिट प्रदान किया जाता है। लाइन ऑफ क्रेडिट की खास बात यह है कि उपयोग हुई धनराशि पर ही ब्याज देना होता है।
ZipLoan से फंड प्राप्त करने की पात्रता निम्न हैं-
- बिजनेस दो साल से अधिक पुराना होना चाहिए।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए।
- बिजनेस के लिए सालाना आईटीआर 1.5 लाख रुपये से अधिक की फाइल होना चाहिए।
- घर और बिजनेस प्लेस में से कोई एक खुद के नाम पर या किसी सगे-संबंधी के नाम पर होना चाहिए
बिजनेस लोन के लिए जरुरी कागजता
ZipLoan से बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए निम्न कागजातों की आवश्यकता होती है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आईटीआर की कॉपी
- घर या बिजनेस प्लेस में से किसी एक का मालिकाना हक का प्रूफ
उम्मीद है आपको karz mukti ke upay के सवाल का जवाब मिल गया होगा। और आप इन तरीकों का उपयोग करके अपने बिजनेस लोन को समय पर वापस करके karjamukti प्राप्त कर सकते हैं।
कर्ज मुक्ति के घरेलू उपाय के लिए यह विधान कर सकते हैं- विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान को प्रतिदिन मोदक का भोग लगाकर लक्ष्मी जी को गुड़हल का फूल चढ़ाएं। रविवार और मंगलवार को लाल मसूर की दाल अवश्य किसी गरीब को दान करें। शंकर जी के मंदिर जाकर तीन केले लेकर चढ़ाये और 11 या 21 बार ओम ऋण मुक्तेश्वर महादेवाए नमः का जाप करें। यह घरेलू उपाय करने से कर्ज से मुक्ति मिलने में आसानी हो जाती है।
देखिए कर्ज से छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय यह है कि कर्ज ही न लिया जाय। लेकिन यह किसी भी दशा में संभव नहीं है। क्योंकि देश के सबसे बड़े उद्योगपति भी कर्ज लेकर ही व्यवसायिक कार्य करते हैं। जहां तक कर्ज से जल्दि छुटकारा पाने की बात है तो, उसके लिए कुछ घरेलू उपाय किया जा सकता है। जैसे प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार के दिन शिवलिंग पर मसूर की दाल और जल अर्पित करें। इसके बाद ओम ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नम: का जाप करें। इससे आपको कर्ज और लोन से धीरे-धीरे मुक्ति मिल जाएगी।
देखिए कर्ज क्यों चढ़ता है, इस बात को कोई सीधा जवाब नहीं है। क्योंकि सभी का कंडिशन अलग – अलग होता है। कर्ज कोई शौक से नहीं लेता है। उसे जब अति-आवश्यकता होता है, तभी कोई व्यक्ति कर्ज लेता है। व्यय भाव के मजबूत होने पर व्यक्ति सुख सुविधा के लिए कर्ज लेता है। आयु भाव के प्रभावशाली होने पर स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कर्ज लेता है। कुंडली में अग्नि तत्व की मात्रा मजबूत होने पर भी कर्ज की संभावना बढ़ जाती है। मंगल का कमजोर होना भी कर्जों के लिए काफी हद तक जिम्मेदार होता है।
अब जमाना बदल गया है। ऑनलाइन के इस दौर में न तो कर्ज देने वाला दिन देखता है और न तो कर्ज चुकाने वाला कर्ज चुकाने के लिए दिन का इंंतजार करता है। हालांकि सोमवार- सोमवार को कर्ज के लेन-देन के हिसाब से काफी शुभ माना गया है। इस वार कि अधिष्ठाता साक्षात माता पार्वती को माना गया है। यह चर संज्ञक और शुभ वार है। इस वार को किसी भी प्रकार का कर्ज लेने-देने में हानि नहीं होती है।
देखिए यह सदा ध्यान रखा जाना चाहिए कि कर्ज ज्यादा न हो पाये। इसके लिए यह जरुरी है कि कर्ज ज्यादा न लिया जाय। फिर भी किन्हीं कारणवश आपको आपको कर्ज लेना है तो आप बुधवार को दूसरे व्यक्ति से लें और मंगलवार को किसी भी व्यक्ति को उधार नहीं दें अगर आपने मंगलवार को कर्ज दिया तो हो सकता है की आपको भी कर्ज लेना पड़ जाए। – विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान को प्रतिदिन मोदक का भोग लगाकर लक्ष्मी जी को गुड़हल का फूल चढ़ाएं इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है।
Related Posts