अगर आप देश के एक जिम्मेदार नागरिक हैं और अपना income tax ईमानदारी से टाइम पर भरते हैं, तो भारत सरकार को आपको ईनाम दे सकती है। जी हां सरकार ईमानदारी से income tax रिटर्न भरने वालों के लिए विभिन्न सुविधाएं देने की योजना बना रही है। बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें:- GST के क्या है फायदे व नुकसान, पढ़ें खबर और समझे पूरा गणित
Table of Contents
सरकार का इंसेंटिव प्रोग्राम-
रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र की मोदी सरकार ईमानदारी से income tax भरने वालों को कुछ विशेष उपहार और सुविधाएं देने की तैयारी कर रही है। इन सुविधाओं के लिए एक इंसेंटिव प्रोग्राम चलाए जाने की योजना है। इस इंसेंटिव प्रोग्राम के तहत आपको अपने राज्य के गवर्नर के साथ चाय पीने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:- इन आसान तरीकों से जल्दी पाएं टैक्स रिफंड
Income tax भरने पर मिलेगीं ये सुविधाएं-
ईमानदारी से समय पर income tax भरने वालों के लिए गवर्नर के साथ चाय पीने के अलावा और भी बहुत सी सुविधाएं मिलेगीं। इस इंसेंटिव प्रोग्राम के तहत मिलने वाली सुविधाएं कुछ इस प्रकार हैं। जैसे कि उन्हें एयरपोर्ट पर प्रायोरिटी चेक की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका समय बचेगा और उन्हें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस भी मिलेगी।
इसके साथ ही टोल प्लाजा पर ईमानदार टैक्सपेयर्स की खातिर एक अलग टोल लेन लगी होगी। जहां से गुजर कर आप अपना समय बचा सकते हैं। यही नहीं वे अगर अपना पासपोर्ट बनवाते हैं, तो उन्हें दूसरों के मुकाबले पासपोर्ट पहले मिलेगा। income tax समय पर भरने वालों को मिलने वाली सुविधाओं की यह छोटी सी लिस्ट है। यह लिस्ट और लंबी हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- अब आपका PAN बताएगा कि आप Income tax act के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं
मॉडल टैक्सपेयर्स की परिभाषा-
मॉडल टैक्सपेयर्स की परिभाषा इस बात पर निर्भर नहीं होगी कि उसने कितनी रकम भरी है। बल्कि यह इस बात पर निर्भर होगी कि आप हमेशा टैक्स टाइम पर भरते हैं या नहीं। आप पर जुर्माना तो नहीं लगा है। आपके खिलाफ सर्च और सर्वे की कार्रवाई तो नहीं की गई है। इन सब चीजों की जांच करने के बाद आपको इन सुविधाओं का फायदा दिया जाएगा। इस योजना के लागू होने से टैक्सपेयर्स को तो फायदा होगा ही और साथ ही टैक्स कलेक्शन बढ़ने की भी उम्मीद है।
Related Posts