बिजनेस लोन व्यापार को बढ़ाने में बहुत हेल्पफुल होता है। व्यापार के लिए लोन एप्लीकेशन भरते समय नियमों का बहुत सावधानी से पालन करना चाहिए। नियमों की अनदेखी करना बाद में नुकसानदायक बन सकता हैं। छोटी गलती भी मुश्किल में डाल सकती है।
पिछले 10 सालों में ऑनलाइन तरीके से बिजनेस के लिए लोन देने वाली NBFC कंपनियों की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई है। मार्केट में दो प्रमुख तरह के लोन – सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड यानी बिना गिरवी के लोन कंपनियां दे रही हैं। सभी कंपनियों के नियम अलग – अलग होते है, बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने समय नियमों का पालन बहुत ही जरूरी है। इस ब्लॉग में आइए जानते हैं कि लोन एप्लीकेशन भरते समय किन नियमों का करना चाहिए पालन।
Table of Contents
शर्तों का रखें ध्यान
बिजनेस के लिए लोन देते समय बैंक और कंपनियां कुछ शर्ते भी लगाते हैं। यह शर्ते लोन एप्लीकेशन के नीचे या पहले ही लिखी होती है। इन शर्तों को पहले बहुत ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। पढ़ने के बाद आप यह सोचिए कि क्या आप लिखी गई शर्तों में लोन लेने के लिए कम्फर्ट महसूस करते हैं। अगर आप दी गई बिजनेस लोन शर्तों में कम्फर्ट महसूस करते हैं तभी उसपर साइन करके आगे बढें।
अगर आपको लगता हो कि नियम आपके लिए ठीक नही है तो किसी भी पेपर पर साइन न करें। अगर आप साइन कर देंगे तो फिर आपको नियम मानने ही होंगे।
इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दरों का का रखें ध्यान
बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करते समय ही लोन पर लगने वाली ब्याज दरों को कंफर्म कर ले। ध्यान रखने वाली बात यह है कि लोन अप्लाई करने के समय ही यह तय कर ले की ब्याज दर कितनी रहेगी। इससे आपको क्लीयरटी रहेगा। अगर ब्याज दर यानी इंटरेस्ट रेट आपके मुताबिक ठीक है तभी अप्लाई करें।
सभी डिटेल को बहुत ध्यान से भरें
जब भी कोई व्यक्ति बिजनेस लोन के लिए एप्लीकेशन भरता है तो उसे कुछ जानकारियां भरनी होती है। इन जानकारियों में खुद का नाम, बिजनेस का नाम, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, बिजनेस का सालाना टर्नओवर, कितने समय के लिए लोन चाहिए, लोन की रकम वापस कितने रकम के रूप में वापस करेंगे इत्यादि। इन सभी जानकारियों को बहुत ध्यान से भरना चाहिए।
प्री पेमेंट के नियमों का रखे ध्यान
प्री पेमेंट यानी समय से पहले लोन की रकम वापस कर देना। कभी – कभी ऐसा भी होता है कि कारोबारी बिजनेस लोन 12 महीने या 24 महीने के लिए लेते हैं, लेकिन इस समय को पूरा होने से पहले ही उनके पास धन इकठ्ठा हो जाता है। अब लोन पर लगने वाले ब्याज से बचने के लिए वह समय से पहले लोन चुका देना चाहते हैं, लेकिन कई बैंक और कंपनियां समय से पहले लोन वापस करने पर पैसे चार्ज करते हैं। इस चीज को लोन लेने वाले व्यक्ति को बिजनेस लोन एप्लीकेशन भरते समय ही क्लियर कर लेना चाहिए।
आईटीआर और बैंक स्टेटमेंट है जरुरी
बिजनेस लोन के लिए कारोबारी को पिछले साल फाइल की गई आईटीआर की कॉपी देना होता है। साथ ही बैंक स्टेटमेंट भी देना होता है। इससे यह पता चलता है कि कारोबारी के पास इतना आर्थिक क्षमता है कि वह लोन की रकम को वापस कर सकता है। इसलिए जब भी बिजनेस लोन के लिए आवेदन करें तो आईटीआर कॉपी और बैंक स्टेटमेंट जरुरी से जमा करें।
उम्र लिखते समय रखें ध्यान
पिछले कुछ वर्षों में बैंकों का हजारों करोड़ रूपये NPA हो गया है। NPA यानी Non-Performing Asset मतलब वह लोन जिसके वपस आने की संभावना न हो। इस कारण लोन देने वाली कंपनियां और बैंक लोन आवेदन करने वालों के उम्र को लेकर जरा सतर्क होते है। अगर लोन आवेदन करने वाले की उम्र 55 साल से अधिक होती है लोन पास यानी अप्रूव होने में दिक्कत हो सकती है। इसका आसान तरीका यह हो सकता है कि जिनकी उम्र 25 से 40 साल के बीच की हो उनके नाम पर बिजनेस लोन के लिए एप्लीकेशन भरी जाए।
क्रेडिट स्कोर बेहतर होना चाहिए
बिजनेस लोन वाले का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट क्रेडिट स्कोर होता है। इसे सिबिल स्कोर भी कहते है। यह स्कोर टोटल 1000 का होता है। लोन पाने के लिए सबसे अच्छा 750 क्रेडिट स्कोर माना जाता है। क्रेडिट स्कोर आपका फाइनेंसियल रिपोर्ट होती है। लोन एप्लीकेशन देने से पहले यह सुनिश्चित कर लीजिए की आपके सभी बकाए वापस हो चुके हो। आपका क्रेडिट स्कोर 600 से कम किसी भी हालत में न हो। 600 से कम स्कोर होने पर लोन मिलने में समस्या हो सकती है।
कागज़ात पूरे होने चाहिए
लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह देख ले कि जिस संस्था से आप लोन लेने जा रहे है, वहां पर किन – किन कागजों की मांग की जा रही है। जो भी कागज मांगे गए हो उन्हें आपको लोन अप्लाई करने से पहले ही इकठ्ठा कर लेना चाहिए। बिजनेस लोन के लिए अधिकतर कंपनियां, आधार कार्ड, पैन कार्ड बिजनेस प्रमाण पत्र, आरटीआर, GST नंबर प्रापर्टी कागज इत्यादि की जरुरत पड़ती है।
लोन की रकम वाजिब होना चाहिए
किसी के भी लोन मंजूर करने से पहले लोन कंपनियां यह देखती है कि व्यक्ति/संस्था द्वारा कितने रकम की मांग की गई है, फिर यह जांच करती है आर्थिक हालत कैसी है? कुछ और लोन तो नहीं चल रहा। अगर इसको देखते हुए अधिक रकम की मांग की गई हो तो लोन मिलने में समस्या हो सकती है।
ZipLoan से प्राप्त करें बिजनेस लोन
एमएसएमई कारोबारी को तत्काल पैसों की जरूरत को देखते हुए नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) की प्रमुख कंपनी ZipLoan द्वारा कारोबारियों को सिर्फ 3 दिन* में , 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है।
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का लाभ
- तत्काल बिजनेस लोन मिलता है।
- बेहद कम कागजी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
- बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है।
- 6 महीने बाद बिजनेस लोन प्री – पेमेंट चार्जेस फ्री होता है।
- 9 EMI जमा होने के बाद कारोबारी 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन पाने के लिए पात्र होता है।
Related Posts