बिजनेस को सफल और समृद्ध बनाने के लिए कई तरह स्ट्रेटजी और अधिक रकम की जरूरत पड़ती है। स्ट्रेटजी को सही तरह से लागू करने में लगने वाली रकम को वर्किंग कैपिटल के जरिए पूरा किया जा सकता है। संस्थान/कंपनी में अगर वर्किंग कैपिटल के रूप में इतनी रकम नही है जिससे किसी स्ट्रेटजी को लागू किया जा सके तो, इसके लिए वर्किंग कैपिटल लोन बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
वर्किंग कैपिटल को हिंदी में कार्यशील पूंजी कहा जाता है। यह वह पूंजी यानी धन होता है जिससे बिजनेस में कुछ नई चीज शुरू किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर इसे खर्च किया जाता है। वर्किंग कैपिटल के बैलेंस को बनाएं रखने के लिए मार्केट में कई NBFC बिजनेस लोन देने का कार्य कर रही हैं, जो working capital loan उपलब्ध कराती हैं।
वर्किंग कैपिटल लोन के लिए आवेदन करें
किसी भी कारोबारी के लिए वर्किंग कैपिटल की रकम तुरंत आने वाले खर्चों को पूरा करने, माल की ऑफ-सीजन मैन्युफैक्चरिंग और सीजनल हायरिंग करने में बहुत हेल्पफुल होती है। Working capital loan के अगर समय सीमा की बात करें तो यह मुख्यतः 12 से 36 महीनों के लिए प्रदान किये जाते हैं।
अगर इस लोन पर लगने वाली इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दर की बात करें तो यह सभी कंपनियों और बैंकों की अलग – अलग होती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बैंकों के मुकाबले NBFC कंपनियों से वर्किंग कैपिटल लोन पाना ज्यादा आसान है।
कैसे करें Working Capital Loan के जरिए अपने बिजनेस का कैश फ्लो ठीक, जानिए विस्तार से
वर्किंग कैपिटल लोन लेने की पात्रता
बिजनेस का संचालन करने के लिए या व्यापार का विस्तार करने के लिए वर्किंग कैपिटल लोन के लिए निम्न पात्रता को पूरा करना होता है-
- वर्किंग कैपिटल लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 25 साल और अधिकतम 55 साल होना चाहिए (उम्र की सीमा लोन देने वाली वाली कंपनियों की अलग – अलग होती है)।
- कारोबार कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए। आमतौर पर अधिकतर कंपनियां बिजनेस को कम से कम 2 साल पुराना होना मांगती हैं। लेकिन यह सीमा लोन देने वाली कंपनियों के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितने पुराने बिजनेस की मांग करें।
- बिजनेस का टर्नओवर: Working Capital Loan देने के लिए आपके कारोबार का सालाना टर्नओवर कम से कम 5 लाख होना चाहिए। यह ZipLoan की शर्त है। दूसरी लोन प्रदान करने वाली कंपनियों के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितने साल पुराने बिजनेस की मांग करती हैं।
- आयकर रिटर्न: वर्किंग कैपिटल लोन के लिए ZipLoan के द्वारा बिजनेस मालिक द्वारा सलाना ITR डेढ़ लाख भरने की मांग की जाती है। यह दूसरी लोन देने वाली कंपनियों की अलग हो सकती है।
यदि बिजनेस मालिक वर्किंग कैपिटल लोन के लिए यहां बताई गई योग्यताओं में अपने को फिट पाते हैं तो, उन्हें बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।
- 3 महीने के अंदर का पासपोर्ट साइज फोटो
- KYC डाक्यूमेंट्स जैसे, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पता प्रमाण पत्र
- बिजनेस को कम से कम 2 साल पुराना होने का प्रमाण पत्र
- पिछले साल की दाखिल ITR की कॉपी
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 9 महीने की)
ZipLoan से मिल सकता है सिर्फ 3 दिनों* में बिजनेस लोन
अगर आपका बिजनेस कम से कम 2 साल पुराना है, पिछले साल आपने डेढ़ लाख की ITR फाइल की है और सालाना टर्नओवर कम से कम 10 लाख से अधिक है तो आपको ZipLoan से प्राप्त होगा सिर्फ 3 दिनों* में बिजनेस लोन, वो भी 6 महीने बाद प्री पेमेंट फ्री की सुविधा के साथ।
Related Posts