आधार उद्योग योजना एमएसएमई के लिए वरदान है। देश में मौजूद सभी सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्योगों को MSME कहा जाता है। MSME full form is Micro, Small and Medium Enterprises हैं। MSME सेक्टर के कारोबार देश की आर्थिक व्यवस्था एवं रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम व्यापारों की देश में महत्वपूर्ण भागीदारी को देखते हुए और इस सेक्टर के कारोबारियों की सुविधा के लिए सरकार ने एक मंत्रालय का गठन किया है। जिसका नाम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय है। (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) यह मंत्रालय उद्योगों को जरूरत पड़ने पर बिजनेस लोन और अन्य तरह की सुविधा मुहैया कराता है जैसे कि मुद्रा लोन योजना।
MSME मंत्रालय के एक रिपोर्ट के अनुसार देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में 36 मिलियन यूनिट कार्य करती हैं। इन सभी यूनिट से 80 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार सुलभ होता है। यह सेक्टर देश में 6,000 से अधिक उत्पाद जीडीपी का लगभग 8% योगदान देता है और कुल विनिर्माण उत्पादन में 45% और देश से निर्यात में 40% योगदान देता है।
आधार उद्योग क्या है?
उद्योग आधार केंद्र सरकार की एक योजना है। इस योजना का मकसद सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बिजनेस लोन उपलब्ध कराना है। उद्योग आधार योजना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) द्वारा चलाई जा रही है।
क्या Udyog Aadhar और MSME में कोई अंतर है या दोनों एक ही हैं?
अगर Udyog Aadhar और MSME के अंतर या समानता की बात करें तो, दोनों एक दुसरे के पूरक है। मतलब न तो दोनों में कोई अंतर है और न ही दोनों अलग – अलग हैं। क्योंकि MSME केंद्र सरकार का एक मंत्रालय है और उद्योग आधार उस मंत्रालय की योजना।
बजट 2019: केद्र सरकार ने किया MSME & SMEs कारोबार के लिए सौगातों की बारिश
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही उद्योग आधार योजना को आधार योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत कारोबारी लघु उद्योगों से लेकर मध्यम उद्योगों का उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन (Udyog Aadhar Registration) करा कर के सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions
सबसे पहले उद्योग आधार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय.
टॉप मेनू में “Update Udyog Aadhaar” का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लीक करे.
अपना UAM नंबर भरे और ओटीपी ऑप्शन सेलेक्ट करे.
वेरिफिकेशन कोड भरे और “Validate & Generate OTP” पर क्लीक करे.
अब, OTP भरे और सबमिट करे.
अब एमएसएमई को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड होने के लिए सुविधा मिलेगी. … तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि क्या हैं MSME? Full form of MSME – Micro, Small and Medium Enterprises(सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) MSME एक तरह की स्कीम है, जिसकी शुरुआत छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने लिए की गई थी
उद्योग आधार भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा जारी 12 सांख्यिक पंजीकरण संख्या है. ये पंजीकरण संख्या पहले से चल रहे छोटे छोटे उद्योगों को तथा ऐसे ही नए उद्योगों को दिया जा रहा है. इसे प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराना होता है
You May Also Like:
UAN Number | SAC Code List | Small Manufacturing Business Ideas |
Udyog Aadhar | Shop Loan | Business Loan for Women |
MSME Full Form | CGTMSE | MSME Registration |
Related Posts