सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शिरकत की। अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर से भारत को अपने निर्यात बढ़ाने के लिए बेहतर अवसर मिल गया है।
यह भी पढ़ें- बिजनेस लोन की अधिक ब्याज दरों से बचने के उपाय
Table of Contents
ट्रेड वॉर का फायदा उठाएगी भारत सरकार-
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कहा कि चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर से पैदा अवसरों को भुनाने के लिये भारत सरकार सोया खली और अन्य कृषि आधारित उत्पादों का निर्यात बढ़ाने की कोशिश कर रही है। शेखावत ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार इस ट्रेड वॉर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में है। भारत सरकार की ये कोशिश है कि इससे भारत का निर्यात बढ़ा सके और निर्यातकों को बड़ा लाभ पहुंचा सकें।
यह भी पढ़ें- यह हैं वे 3 परिस्थितियां जहां कारोबारी को बिजनेस लोन लेना होता है बेहद जरूरी
भारत के पास खुला अवसर-
सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा ‘चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर के मद्देनजर भारत जैसी कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था के सामने बहुत बड़ा अवसर है। लिहाजा हमारी सरकार सोया खली और अन्य कृषि आधारित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने की निरंतर कोशिश कर रही हैं।’
क्या है सोया खली-
सोया खली वह उत्पाद है, जो प्रसंस्करण इकाइयों में सोयाबीन का तेल निकाल लेने के बाद बचा रह जाता है। यह उत्पाद प्रोटीन का बड़ा स्त्रोत है। इससे सोया आटा और सोया बड़ी जैसे खाद्य उत्पादों के साथ पशु आहार तथा मुर्गियों का दाना भी तैयार किया जाता है। शेखावत ने एक सवाल पर आरोप लगाया कि कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकारों ने तिलहन उत्पादक किसानों और प्रसंस्करण उद्योग के साथ ‘विश्वासघात’ किया जिससे खाद्य तेलों के आयात पर देश की निर्भरता बढ़ती चली गई।
यह भी पढ़ें- रितेश अग्रवाल: 24 साल का वो बिजनेसमैन जिसने मात्र 5 साल में बनाई 5 अरब डॉलर की कंपनी
आप कैसे उठाएं इस मौके का फायदा-
अमेरिका और चीन के बीच जारी इस ट्रेड वॉर ने भारत के निर्यातकों के लिए अवसर खोल दिए हैं। आपको इस अमसर का फायदा उठाने के लिए अपना बिजनेस और बढ़ाना एवं मजबूत करना पड़ेगा। अपने बिजनेस के विस्तार के लिए बिजनेस लोन ले सकते हैं। जिसकी सहायता से आप अपने बिजनेस का विस्तार कर पाएंगें और साथ ही अपने बिजनेस को मजबूती भी दे पाएंगें। आप Ziploan से अपने बिजनेस के लिए बिना किसी सिक्योरिटी के 1 से 5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं।
Related Posts